यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने हेतु विशेष यातायात अभियान चलाया गया

जयपुर।

पुलिस आयुक्त जयपुर श्री नवीन नियंत्रण के निर्देशानुसार जयपुर शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण तथा यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने हेतु विशेष यातायात अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने, नो-पार्किंग, डेंजरस ड्राइविंग, और अन्य यातायात उल्लंघनों को नियंत्रित करना था।

1. हाईवे पर ओवरस्पीड वाहन के विरुद्ध कार्यवाही

 

आईटीएमएस कैमरों द्वारा 104 किमी/घंटा की गति से चल रहे वाहन RJ14QC0493 को रिकॉर्ड किया गया।
वाहन चालक/स्वामी की लापरवाही एवं मानव जीवन को खतरे में डालने की प्रवृत्ति पाए जाने पर निम्न कानूनों के अंतर्गत एफ.आई.आर. दर्ज की गई:

Motor Vehicles Act, 1988 की धारा 183, 184,

BNS 2023 की धारा 281, 125 इत्यादि।

इसके अतिरिक्त अन्य ऐसे वाहनों/चालकों के विरुद्ध भी एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही है जो लापरवाही से वाहन चलाते पाए गए।

2. राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यापक कार्रवाई

आयुक्तालय सीमा में दूदू से लेकर दहलिपुरा तक अभियान चलाया गया, जिसमें:

755 वाहन धीमी गति लेन में चलने का उल्लंघन करते पाए गए

35 वाहन गलत लेन में

11 वाहन नो-पार्किंग में

367 वाहन तेज गति से

BNS धारा 552 एवं अन्य धाराओं में कुल 1373 चालकों पर कार्रवाई की गई

NH पर अवैध रोड कट को भी चिन्हित कर बंद करवाया गया।

3. शहर में व्यापक चेकिंग एवं चालान कार्रवाई

दिनांक 05.12.2025 को आयोजित चेकिंग में:

11 वाहन चालक बिना हेलमेट

18 वाहन चालक गलत तरीके से वाहन चलाते हु
25 वाहन चालक अन्य उल्लंघनों में पकड़े गए

कुल मिलाकर 1203 चालान जारी किए गए।

4. कैमरा आधारित नोटिस

इंटरसेक्शन कैमरों एवं फिक्स्ड कैमरों से

कुल 1194 नोटिस जारी

‘Violation on Camera Mobile App’ के माध्यम से 1221 चालकों को नोटिस जारी किए गए।
5. जन-जागरूकता
यातायात शिक्षा शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यशालाएँ आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!