राजगांगपुर में मानवता की मिसाल: लकवा से पीड़ित बुजुर्ग महिला की मदद को आगे आए भाजपा नेता सुधाकर पांडे और पार्षद सुमन शर्मा …
राजगांगपुर

वार्ड नंबर 12 के सिंधी मोहल्ला स्थित 75 वर्षीय बुजुर्ग कृष्णा देवी पिछले ढाई महीनों से लकवा (पैरालिसिस) से ग्रस्त होकर बिस्तर पर पड़ी थीं। घर में देखभाल करने वाला कोई सक्षम परिजन न होने से उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। सूचना मिलते ही भाजपा के युवा समाजसेवी सुधाकर पांडे और वार्ड पार्षद सुमन शर्मा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 9 बजे दोनों जनप्रतिनिधि कृष्णा देवी के घर पहुँचे और उनकी स्थिति देख तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें राजगांगपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बताया कि मरीज को बेहतर इलाज हेतु राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजना आवश्यक है। परिवार की स्थिति बेहद चिंताजनक है। कृष्णा देवी की एक बेटी घर में रहती हैं, लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण देखभाल में असमर्थ हैं। वहीं उनका बेटा जमशेदपुर में रहता है और सूचना देने पर उसने “मां के मरने के बाद ही घर आऊँगा” जैसा शर्मनाक जवाब देकर मानवता को शर्मसार किया। समय पर पार्षद सुमन शर्मा और समाजसेवी सुधाकर सहित स्थानीय मोहल्ला वासी हस्तक्षेप न करते, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। फिलहाल बताया गया है कि बिहार में रहने वाला एक परिजन जल्द पहुँच रहा है, जिसके आने के बाद कृष्णा देवी को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राउरकेला स्थानांतरित किया जाएगा।
सिंधी मोहल्ला में हुई यह घटना समाज में मानवीय संवेदना और सामुदायिक सहयोग की अहमियत को एक बार फिर रेखांकित करती है।
राजगांगपुर से तन्मय सिंह की रिपोर्ट।