रामदान फतेहगढ जैसलमेर
राजस्थान प्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के नियम 76 के प्रावधान की पालना मे एत दवारा लीजधारी बाबू दान पुत्र श्री तुलस दान गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय तुलस दान के नाम निवासी बबर मगरा जैसलमेर के नाम से आवंटित खनन पट्टा संख्या 08 ऑब्लिक 2018 खनिज सिलिका सैंड व चाइना क्ले स्वीकृत क्षेत्र 4हेकटरअवधि निष्पादन से 50 वर्ष निकट ग्राम जसुआ तहसील फतेहगढ़ जिला जैसलमेर के नाम आवंटित है संयुक्त पटाधारी गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय तुलसदान कि 2 फरवरी 2022 को देहांत होने पर उनके पुत्र बाबू दान पुत्र स्व तुलसदान ने दिनांक 23 फरवरी 2022 को कार्यालय में उपस्थित होकर शपथ पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर उक्त खनन पट्टा अपने पक्ष में नामांतरण करने हेतु आवेदन किया है शपथ पत्र में स्वयं को उत्तराधिकारी होने का दावा किया गया है प्रकाशन से 15 दिवस में अधो हस्ताक्षर करता कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर ऐतराज मैं स्वयं प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा अन्यथा विचारणीय नहीं होगा
खनिज अभियंता खान एवं भूविज्ञान विभाग जैसलमेर राजस्थान