राजस्थान बीजेपी को लगा झटका,पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा का निधन

राजस्थान बीजेपी को लगा झटका,पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा का निधन

आज बुझ गया राजस्थान विधानसभा की ईमानदारी का चिराग

किसान परिवार में जन्मे एवं झोपड़ी से सफर धौलपुर की राजनीति से राजस्थान विधानसभा तक का सफर

शाम 4:30 बजे पैतृक गांव भिलगवां में होगा अंतिम संस्कार किया गया

धौलपुर के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा का निधन हो गया है। वे करीब 75 वर्ष के थे और पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में चल रहा था, जहां उन्होंने आज सुबह 5:30 बजे के अंतिम सांस ली। श्वसन नली में परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था, उन्हें सांस लेने में परेशानी थी l पिता धूरियाराम कुशवाहा के इकलौते बेटे थे,

शिवराम कुशवाहा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के करीबी माने जाते थे। धौलपुर कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष और राजस्थान कुशवाहा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उनके बेटे मनोज कुशवाहा ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर दोपह 2:00 बजे के आसपास उनके पैतृक गांव भिलगवां(धौलपुर) में पहुंचा, जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। उसके बाद अन्तिम संस्कार किया 4:30,मुखाग्नि बडे बेटे मनोज कुशवाहा दी ! अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे पैतृक गांव भिलगवां में किया गया !

प्रदेश मीडिया प्रभारी डीके कुशवाहा ने वताया कि शिवराम कुशवाहा को राजस्थान विधानसभा के सबसे ईमानदार विधायकों में गिना जाता था। वे 1998 से 2003 तक धौलपुर के विधायक रहे, उन्होंने पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा को हराकर चुनाव जीता था, पार्टी की बफादारी से उनको मिला था तीन बार बीजेपी का टिकिट,उनकी छवि धौलपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में ईमानदार व्यक्ति के रूप में जानी जाती थी। वे हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे, उनकी लोकप्रियता और स्वच्छ छवि और ईमानदारी के सामने आज तक कोई विधायक ऐसा नहीं हुआ है। उनकी शादी माफलकापुरा की रामवती देवी के साथ हुई और उनकी पांच संताने हैं दो बेटे और तीन बेटियां हैं l बड़े बेटे का नाम मनोज कुशवाहा और छोटे शिवाकांत कुशवाहा हैं, वे धौलपुर पंचायत समिति की बसई सामंता ग्राम पंचायत से दो बार सरपंच रह चुके थे,पहली बार 1977 में पहली बार सरपंच बने और दो बार भारतीय जनता पार्टी धौलपुर के जिला अध्यक्ष रहे, एक बार मात्र दो दिन के लिए धौलपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रह चुके थे, ग्वालियर विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की, वसुंधरा राजे के सीएम कार्यकाल में एक बार धौलपुर राशन डीलर चयन समिति के जिला अध्यक्ष रहे हैं ! जब वह धौलपुर से विधायक थे तो प्रदेश में विपक्ष कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे , फिर भी उन्होंने धौलपुर विधानसभा को लेकर जो भी प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा तो उन्होंने व्यक्तिगत छवि और ईमानदारी के आधार पर हर काम को करवाया और तात्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में विपक्ष में होने पर भी उन्हें काम के लिए फ्री हैंड कर दिया था,पूर्व मुख्यमंत्री बसुंधराजे को धौलपुर में लाने एवं चुनाव लडाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी, धौलपुर से चुनाब जीतने के बाद दूसरा चुनाब धौलपुर से हारे और एक चुनाब बाडी से हारे, 2023 में भी बीजेपी का टिकिट मांगा था, उन्हें राजस्थान विधानसभा में सबसे ईमानदार विधायक और झोंपडी वाले विधायक के रूप में पहचाना जाता था ! उनके परिवार के चाचा रामरतन कुशवाहा सैकेटरी ने वताया कि वे सरल स्वभाव के एक मिलनसार व्यक्तित्व और ईमानदारी के धनी थे ! उनकी ईमानदारी के सामने ऐसा ईमानदार विधायक राजस्थान में कभी नहीं हो सकता है ! 1985 में वसुंधरा राजे और 1990 भैरोंसिंह शेखावत को धौलपुर से चुनाव जिताने में शिवराम की प्रमुख भूमिका थी, जिसके आधार पर वो बीजेपी के चहते बने और बीजेपी का टिकिट मिला और धौलपुर से विधायक बने! उनके परिवार के चाचा शिविनारायन कुशवाहा दो बार उर्मिला सागर नहर परियोजना का चुनाब जीते और एक बार उनके चचेरे भाई की पत्नी रामकुमारी बसई सामंता से सरपंच रही है !
इस अवसर पर धौलपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा, क्षेत्रीय विधायक शोभारानी कुशवाहा,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष मन्नालाल त्यागी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर राजावत , रामहेत प्रधान,नागेश प्रधान,चरणसिंह तसीमों, बहादुसिंह नेताजी, मंगल सिंह पूठ,नवलसिंह नेताजी, धौलपुर शहर कोर टीम के प्रमुख कैलाश सोनी,गोरेलाल कुशवाहा,सुरेश चंद त्यागी, बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली, सैंपऊ चेयरमैन अर्जुन कुशवाहा,भागीरथ काका,सुंदरसिंह सरपंच,गौरी सरपंच मुरैना,प्रेमपालसिंह सहित हजारों की संख्या मे सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!