राजाखेड़ा टयूवल खोदने वालों के हौसले बुलंद, बिना स्वीकृति के हो रहे टयूवल की खुदाई,
राजाखेड़ा/राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में महदवार हल्का 2 खसरा नंबर 4902 में कृषि भूमि पर बिना परमिशन के अवैध वोरवल की खुदाई की जा रही है ट्यूबल की खुदाई की शिकायत उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा को की गई जब उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा ने हल्का पटवारी से टयूबल खुदाई करने वाले मशीन धड़क एवं कृषि पर खुदाई कराने वाले को पाबंद कराया गया पायबंध के बाद भी टयूबल खुदाई करने वाले के हौसले बुलंद है ना तो मशीन मलिक ने अपनी मशीन को बंद किया नहीं कृषि भूमि पर बिना परमिशन खुदाई कराने वाले मालिक ने खुदाई बंद कराई। जिसकी शिकायत पर राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंची मौके पर मशीन चलते हुए मिली और पुनः खुदाई करने वाले एवं मशीन मलिक को भी पायबंद किया गया। परंतु मशीन धारक और कृषि भूमि मालिक दोनों अपनी मर्जी के सामने अधिकारियों का खौफ नहीं मान रहे हैं इससे सिद्ध होता है राजाखेड़ा में सिर्फ और सिर्फ अधिकारी अपनी ऑफिसों तक ही सीमित है क्योंकि धरातल पर ना तो बिना परमिशन बोर करने वाले के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। ना हीं खुदाई को बंद कराने में प्रशासन सक्षम रहा ।अब देखना यह होगा क्या राजाखेड़ा उपखंड प्रशासन बिना परमिशन बोर करने वाले के खिलाफ क्या-क्या कार्रवाई करते हैं। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा