रामदान फतेहगढ जैसलमेर
9610531664
रामा गांव मे आधे से ज्यादा घरो मे सुबह से बिजली बन्द अधिकारी नही दे रहे ध्यान
गांव वासियो का गर्मी से बुरा हाल
जैसलमेर जिले के फतेहगढ उपखंड के रामा गांव मे आधे से भी ज्यादा गांव मे सुबह से बिजली नही होने कि वज।वजह से गाववासियो का गर्मी से बूरा हाल है समबधित विभाग मे कमपलेन दर्ज करवाने के बावजूद साम पाच बजे तक बिजली व्यवस्था सही नही हूइ है गांव वासियो ने बताया कि विधुत विभाग मे कमपलेन दर्ज करवाने के बावजूद एफ आरटी कि टिम लाइन दूरस्थ करने नही पहूची बाकी विभाग के अधिकारी फोन नही उठा रहे सरकारे कितने भी नियम बनाए लेकिन बिजली विभाग मे जो अधिकारी चाहेगे वही होगा