रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
भरतपुर, 08 मार्च। रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अध्ययन प्रकोष्ठ, एनएसएस तथा स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को किया गया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने अपने प्रेरक और ओजस्वी सम्बोधन में बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन तभी सार्थक है, जबकि महिलायें सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहें।
प्राचार्य डाॅ. देवर्षि ने छात्राओं को अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग रहने के लिये जागरुक करते हुए कहा कि महिलाऐं समाज में जागरूक होंगी महिला अपराध उतने ही कम होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों का विरोध करना चाहिये।
मुख्य वक्ता स्काउट गाइड की रेंजर लीडर डाॅ. शशि प्रभा ने ”महिला स्वतन्त्रता समाज के लिये उपयोगी“ विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया कि महिलायें अपनी समस्याओं को समझें। अपने अधिकारों के प्रति सजग और सचेत रहें। अधिकारों का महत्व समझ उनका उपयोग करें।
रेड क्राॅस सोसायटी के चेयरमैन एस.एन. अग्रवाल ने बताया कि भारत में सदियों से महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यदि महिला नहीं होती तो समाज ही नहीं बनता। छात्रायें अपना उद्देश्य निर्धारित कर उसे जीवन में प्राप्त करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर संजना बघेल, तृतीय स्थान पर राधिका सहगल रही।
इस अवसर पर आईक्यूएसी के प्रभारी डाॅ शिल्पी दीप माथुर, डाॅ कमलेश, डाॅ रजनी वशिष्ठ, डाॅ करूणा गौर, डाॅ निशा गोयल, मानसिंह महिला अध्ययन प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. निशा गोयल, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ. सरोज, श्रीजगदीश कुमार, डाॅ. कृति शर्मा, श्रीमती ललिता बैरवा व समस्त समिति सदस्य एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!