स्लग-धू, धू कर जला ट्रांसफर्मर।
स्क्रिप्ट-अशोक शुक्ला।
प्लेस-लखीमपुर खीरी।
दिनांक-29-04-2022
-लखीमपुर खीरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
दरअसल मामला लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के पास का है जहां पर बैंक के पास लगे ट्रांसफार्मर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, कोई आग लगने की खबर मिलते ही वहां हड़कंप मच गया, वही आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया । वही बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के कुछ ही दूरी पर एक बैंक और एक पेट्रोल पंप है जहां पर किसी तरह से आग बुझाने वाले संयंत्र नजर नहीं आए यदि ऐसा होता तो शायद आग नहीं फैलती फिलहाल अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन जगहों पर आग बुझाने वाले सिलेंडर खाली पाए गए, यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ना पहुंचती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था ।