ललितपुर जिले के नेहरू नगर वार्ड में गुंडों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट पुलिस पहुंची मौके पर जांच पड़ताल जारी गुंडों की तलाश जारी

ललितपुर जिले के नेहरू नगर वार्ड में गुंडों द्वारा एक परिवार के साथ मारपीट पुलिस पहुंची मौके पर जांच पड़ताल जारी गुंडों की तलाश जारी

ललितपुर। शहर में दबंगों ने बुधवार रात घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों की लाठी डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके चलते दो महिलाएं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरूनगर निवासी 29 साल का गोलू पुत्र स्वर्गीय अशोक बुधवार की रात साढ़े 11 बजे घर पर सो रहा था। तभी मोहल्ले के ही आधा दर्जन से अधिक लड़के हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ते हुए गाली गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गए। जब गोलू आवाज सुनकर कमरे से बाहर निकला तो उन्होंने उसकी आंख में मिर्ची फेंकते हुई उसकी पिटाई कर दी। विवाद के कारणों का नहीं चल सका पता गोलू बचाव के लिए चिल्लाया तो आवाज सुनकर उसका चाचा 51 साल का विजय, मां अंगूरी देवी (50 वर्ष) बहन शिवानी (23 वर्ष) छोटा भाई राहुल (23 वर्ष) व चचेरे भाई संदीप (26 वर्ष) की बेरहमी से लाठी लोहे की रॉड से पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसके चलते सभी लोग घायल हो गए। किसी प्रकार घायलों ने डायल 112 पर फोन लगाया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। सभी घायल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचे। जहां से कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित सूचना दी। इधर पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। घायल विजय ने बताया कि किसी से कोई विवाद नहीं था। बेवजह दबंगों ने उनके व भतीजों एवं महिलाओं के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि मारपीट का वीडियो भी उन्होंने बना लिया था। नेहरू नगर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

*ललितपुर से R9 भारत के लिये रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!