लाखनवाड़ी से लौट रहे श्रद्धालुओ से भरा ट्रक पलटा एक दर्जन घायल

भैंसदेही सावलमेंढा से 2 किलोमीटर की दूरी पर गदराझीरी के पास लाखनवाड़ी से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा जानकारी मिलने पर घायलों को ग्रामीण युवाओ द्वारा निजी वाहनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावलमेंढा भिजवाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें भैंसदेही स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया दिया गया बताया जा रहा है
लाखनवाड़ी से लौट रहे ट्रक क्रमांक DL1L( S) 6982 EICHER टोल बचाते हुए तेज रफ्तार से गदराझिरी मार्ग से जा रहा था तभी अचानक गदराझिरी के पास लगभग 12 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरन्त ही लोगो की मदत के लिए आगे आये और उन्हें ट्रक से नकालकर स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया जहां भैंसदेही स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का उपचार चालू है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की सभी श्रद्धालु दिल्ली के रहने वाले है जिनकी ट्रेन 2.30 की थी तभी गदराझिरी मार्ग पर ये हादसा हो गया हादसे को लेकर गदराझिरी के ग्रामीणो का कहना है कि हादसा बहोत बढ़ा था जिस प्रकार से ट्रक पलटी खाया है।

संवाददाता-आशुतोष त्रिवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!