वार्ड प्रभारी 36 प्रेम सागर मिश्रा ने वार्ड के समस्याओं का निदान नही होने पर NTPC को दिया रिमाइंडर आवेदन

R9.भारत अमित कुमार पाण्डेय

वार्ड प्रभारी 36 प्रेम सागर मिश्रा ने वार्ड के समस्याओं का निदान नही होने पर NTPC को दिया रिमाइंडर आवेदन

वार्ड 36 कांग्रेस वार्ड प्रभारी प्रेम सागर मिश्रा ने एनटीपीसी प्रबंधन एवं शासन प्रशासन को फिर से रिमाइंडर आवेदन पत्र दिया है ग्राम वासियों की समस्याओं को लेकर आपको बता दें 21 मार्च को वार्ड 36 प्रभारी कांग्रेश प्रेम सागर मिश्रा ने कई ग्राम वासियों के अनुमोदित हस्ताक्षर के साथ यहां की समस्याओं को लेकर के आवेदन शासन प्रशासन में एनटीपीसी प्रबंधन को दिया था जो आज दिनांक तक उस पर ना तो प्रबंधन ना ही शासन प्रशासन के द्वारा एक भी कार्य हुआ उसको लेकर के बीते दिवस फिर से एक रिमाइंडर पत्र का आवेदन सौंपा है जिसमें मांग की गई है की एनटीपीसी नहर/कैनाल जो तेलगवां जुवाड़ी जयनगर से होते हुए चंदावल तक गया है जिसकी बाउंड्री वाल काफी छोटी है जहां कई लोग यहां तक कि जानवर भी उसमें समाहित हो चुके हैं मांग की गई है की नहर के दोनों तरफ बाउंड्री वाल 2 से 3 फिट और ऊपर इसका निर्माण हो ,तेलगवां से लेकर जुवाड़ी जयनगर तक जो कटीली झाड़ियां नहर के किनारे उग आई हैं इसकी साफ-सफाई हो बॉर्डर स्थित तेलगवां बैरियर के सामने रोड जो धस गई है उसका निर्माण कराया जाए साथ ही पाइप लाइन ऐस से जो राख उड़ती है उस पर रोकथाम हो मुख्य मार्ग पर तेलगवां बॉर्डर के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इनको दुरुस्त कराया जाए साथ ही नहर /केनाल पर स्थित समस्त पुलियों को दुरुस्त किया जाय। बता दें कि इन सब मांगों को लेकर पहले भी शासन प्रशासन एवं एनटीपीसी प्रबंधन को पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके कारण वार्ड प्रभारी कांग्रेश प्रेम सागर मिश्रा ने शासन प्रशासन एवं एनटीपीसी को पुनः एक पत्र दिया है जिसमें मांग की गई है यथाशीघ्र यहां की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!