विधायक बलबीर सिंह ने ग्राम पंचायत रेपोह मिसरां में विशाल जनसभा को संबोधित कर प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बारे अवगत करवाया ।

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक बलवीर सिंह ने ग्राम पंचायत रेपो मिश्रा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की मां भगवती चिंतपूर्णी माता की कृपा रहेगी तो चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का मॉडल आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन कर रहेगा। हम तो ऐसी सोच के साथ अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए आप लोगों के सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ₹12 की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी जो कि मुश्किल की घड़ी में ₹2 लाख का लाभ मिलता है हमें इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ₹330 के प्रीमियम से 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की उम्र में जब मर्जी करवा सकते हैं और इस
जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
उन्होंने अटल आदर्श पेंशन योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति 60 साल की उम्र में पेंशन की इच्छा रखने वाला 1000 से 5000 तक की अलग-अलग किस्तों के हिसाब से प्रीमियम भर कर पेंशन का लाभ उठा सकता है और उसे 60 वर्ष की आयु में लगभग साडे ₹8.50 लाख की ग्रेजुएटी भी मिलती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार हमेशा गरीब लोगों के साथ खड़ी रही हैं और जनकल्याण की नीतियां बनाकर गरीबों के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।
विधायक बलबीर सिंह ने आग्रह करते हुए कहा कि हमें इस विकास रथ को लगातार जारी रखना है और रफ्तार को और अधिक गति के साथ आगे बढ़ाना है आओ हम सब मिलकर विकास की गति को आगे बढ़ाएं ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, जिला महामंत्री श्याम मन्हास, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, जिला OBC मोर्चा अध्यक्ष जयदेव खट्टा, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बशीर मोहम्मद, ग्राम पंचायत प्रधान उषा देवी, सुरेंदर सिंह जिला सचिव SC मोर्चा, विशन देव ग्राम केंद्र प्रमुख, दौलत सिंह वूथ अध्यक्ष, किशोर चंद वूथ अध्यक्ष, नरेंद्र कुमार पूर्व प्रधान, जोगेंद्र संधू, पदम कुमार वूथ पालक, दीप शर्मा, शादी लाल बार्ड पंच, संदीप शर्मा वूथ अध्यक्ष राजपुरा, मास्टर लेखराज सेवानिवृत्त, प्रकाश चन्द सेक्रेटरी सेवानिवृत्त, तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।