वृद्ध महिला ने पार्वती नदी में लगाई छलांग, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
सैंपऊ क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहाँ एक वृद्ध महिला ने अज्ञात कारणों के चलते पार्वती नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बहते हुए पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान लोहरेपुरा निवासी के रूप में की गई है। ग्रामीणों में अनुराग तिवारी, मनोज ठाकुर और राजकुमार कुशवाहा ने साहस का परिचय देते हुए नदी में कूदकर महिला की जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, जिसके माध्यम से घायल महिला को नज़दीकी सीएचसी (Community Health Centre) में भर्ती कराया गया।
फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर