भरतपुर
वैर विधायक बहादुर सिंह कोली सहित उनके पीएसओ व गनमैन गजेंद्र सिंह मीणा के साथ मारपीट कर बदसलूकी करने का आरोप, जयपुर के श्याम नगर थाने में मामला हुआ दर्ज,
विधायक के साथ गाली गलौज करते हुए की बदसलूकी, बचाव के दौरान गनमैन की पिस्टल छीनने की भी कोशिश करने का लगाया आरोप
विधायक और गनमैन समेत अन्य लोगों को मौके से भागना पड़ा
556 वर्ग गज के प्लॉट की खरीद फरोख्त को लेकर हुआ था विवाद
MLA अपने परीचित विष्णु महावर समेत अन्य के साथ देखने गए थे प्लॉट,

प्लॉट पर देवेंद्र सिंघल और कौशलेंद्र कर रहे थे निर्माण कार्य गेट का निर्माण करते हुए दोनों आरोपितों ने खड़े कर रखे थे बाउंसर जिन्होंने मारपीट की घटना को दिया अंजाम
प्रॉपर्टी कारोबारी जयपुर निवासी देवेंद्र सिंघल और कौशलेंद्र समेत अन्य पर आरोप
प्लॉट में 50% हिस्सेदारी बनाने के लिए एक करोड रुपए में किया सौदा
रुपया लेने के बावजूद दोनों आरोपितों ने नही करवाई एमएलए के परीचित को प्लाट की रजिस्ट्री
विधायक के गनमैन गजेंद्र मीणा और
विष्णु महावर ने दर्ज करवाया मुकदमा
प्रोपर्टी कारोबारी देवेंद्र सिंघल और
कौशलेंद्र समेत अन्य के खिलाफ मारपीट के आरोप
श्याम नगर थाना इलाके की है घटना
मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस
भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट