शराब बंदी कानुन के बावजूद अवैध शराब का कारोबार नहीं रुक रहा।

RAJESH KUMAR, BIHAR DESK

संवाददाता:- राजेश कुमार

सारण बिहार:- शराब बंदी कानुन के बावजूद अवैध शराब का कारोबार नहीं रुक रहा।

महाराजगंज में फल लदी गाडी से अवैध शराब बरामद की पुलिस

\

बिहार में शराब बंदी कानुन लागू हो चुकी है फिर भी अवैध शराब का कारोबार काफी फल फुल रहा हैं। वही बिहार में अवैध शराब का करोबार इस तरह फैल चुका है की ये रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। इस शराब की अवैध घन्दे से काफी कमाई का जरिया बन चुका हैं। वही महाराजगंज की पुलिस ने एक अवैध शराब करोबार करने वाले की एक गाडी अपने गिरफ्त में की। ये शराब की 137 लिटर एक पिक आप पर फल के अंदर छुपा कर रखा गया था। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस अवैध शराब कारोबारी को फल लदी गाडी के साथ 137 लिटर शराब को बरामद किया। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो लोगो को भी गिरफतार भी किया हैं। जो छोतेलाल लहलादपूर व पपू कुमार बनासापुर के निवासी को अवैध शराब के साथ गिरफतार किए। वही थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अवैध शराब के साथ गिरफतार दो लोगो के साथ गहन पुछ ताछ कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!