शुक्रवार से आरंभ हुई बासन्ती पुजा चार दिन तक मनाई जाएगी। गौरतलब हो कि हाईलाकान्दी में मनाई जा रही इस बासन्ती पुजा में पुरुष-महिला सहित बच्चें-जवान-बुड़े कई हजार श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। इस साल हाईलाकान्दी के दुर्गा बारी,शिब बारी,रोटन्ती काली मंदिर सहित हाईलाकान्दी जीले के कई जगह में मां बासन्ती देबी के पुजा श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है।

इसके अलावा हाईलाकान्दी शहर के भूतपूर्व मंत्री गौतम राय के निवास सहित लक्षीशर इलाके के दिवंगत वकील उज्ज्वल दास के निवास, सेवामे निबृत ईन्जीनियर अंजन भट्टाचार्य के निवास,कालीवारी रोड के समीरन पाल के निवास, नेताजी चौरंगी इलाके के दिवंगत समाजसेवी पि के सेनगुप्ता के निवास सहित हाईलाकान्दी शहर के करीब 40 पुजा पंडालों में धुमधाम से मां बासन्ती देबी के पुजा अर्चना मनाई जा रही है।
( असम के हाईलाकान्दी जीले से सिपरियान डायास के रिपोर्ट आर 9 भारत )