राजाखेड़ा
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन धर्मशाला राजाखेड़ा में दिनांक 25 दिसंबर से 02 जनवरी तक श्री श्री 1008 नवदेव महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।

विधान संयोजक झम्मनलाल जैन ने बताया कि नगर में विराजमान मुनि श्री विलोक सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में ऋद्धि सिद्धि प्रदाता नवदेव महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जाएगा ।
विधान से पूर्व दिनांक 25 दिसंबर को भव्य घटयात्रा
26 दिसंबर से 1 जनवरी तक विधान
2 जनवरी को भव्य शोभायात्रा एवं विश्व शांति महायज्ञ के साथ विधान का समापन होगा
विशेष आकर्षण – दिनांक 29 दिसंबर को चक्रवर्ती की दिग्विजय यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा