सड़क दूर्घटना में एक की मौत घंटों जाम आवागमन रहा बाधित

असरफ आलम केसरिया(पूर्वी चंपारण)

केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर -08 में पटना-अरेराज मार्ग में कदम चौक स्थित एसएच-74 पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक 50 वर्षिय महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान कदम चौक निवासी महंगू महतो की धर्मपत्नी मैना देवी बताई जाती है।इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-अरेराज मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।इसी कड़ी में बताते चलें कि घटना देर संध्या 07 बजे की बताई जाती है। वहीं मृतिका का शव को सड़क पर रखकर घंटो सड़क जाम कर दिया।

इसकी सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह मौका-ए-वारदात पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार बता दें कि मृतिका काफी गरिब और लाचार थी।तथा इसके पति रिक्सा चला कर अपने बच्चों की परवरिश कर रहें थे।वहीं मृतिका को पांच लड़का व एक लड़की जिसकी शादी आगामी भी माह के प्रथम सप्ताह में ही होना है।घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है सभी का रो रो कर बूरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!