सतगावां पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट कौशल पांडेय

सतगावां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सतगावां थाना क्षेत्र के बासोडीह बाजार स्थित भगवान गणेश मंदिर के पास हुई बाइक चोरी से जुड़ा है, जिसके संबंध में सतगावां थाना कांड संख्या 122/25, दिनांक 10.11.2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. जण्डु कुमार, पिता सर्वेश राजवंशी, ग्राम ईटांय तथा 2. कार्टून कुमार, पिता ललन राजवंशी, ग्राम गोनरडीह, दोनों थाना सतगावां, जिला कोडरमा के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद वे ढाब जंगल की ओर भाग गए थे। चोरी की गई बाइक का नंबर प्लेट और टंकी कवर जंगल में फेंक दिया गया था, जबकि मोटरसाइकिल को कटैया जंगल में छिपा दिया गया था।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से मोटरसाइकिल, नंबर प्लेट और टंकी कवर बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस ने जप्ती सूची तैयार कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।
सतगावां पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।