सतगावां प्रखंड के ग्राम दोनैया, प्रखंड सतगावां में राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण पूरी कर चुके बच्चियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट

: सतगावां प्रखंड के ग्राम दोनैया, प्रखंड सतगावां में राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण पूरी कर चुके बच्चियों के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया। प्रशिक्षण 14 सितंबर 2021 से शुरू होकर 14 मार्च 2022 को पूरी हुई । मौके पर मनोज दांगी सचिव आर जे एस एस ने कहा कि हमारा लक्ष्य है प्रखंड के सभी महिलाओं एवं किशोर किशोरियों को हुनरमंद बनाएं ताकि भविष्य में रोजगार की तलाश में भटकना न पड़े इसी कड़ी में सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा था संस्थान 22 सालों के उम्र में लगभग 3200 महिलाओं एवं किशोरियों को प्रशिक्षित कर चुकी है। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मोहमद महबूब आलम उपस्थित हुए उनके कर कमलों से प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मोहम्मद महबूब आलम ने कहा कि विकास का मूल मंत्र हुनर है इसे लेकर अपने जीवन को सवारे और आगे बढ़ाएं। मौके पर मनीष कुमार जोशफीन एक्का, हामिद अंसारी, मोहम्मद शरफुद्दीन, मुफ़्ती रसूल साहब उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!