सतगावां प्रखंड के शिवपुर पंचायत में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ, 215 आवेदन दर्ज — 35 का तत्क्षण निष्पादन।
रिपोर्ट कौशल पांडेय
सतगावां प्रखंड के शिवपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहास में शुक्रवार को ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश बड़ाईक, अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी, पंचायत मुखिया मनीषा कुमारी, पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी, एवं 20 सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह मौजूद रहे।

बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाईक ने बताया कि 21 से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस अवधि में पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संशोधित योजना में कई महत्वपूर्ण सेवाएँ शामिल की गई हैं, जिनमें—
जाति प्रमाण पत्र
स्थायी निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र
दाखिल–खारिज वादों का निष्पादन
भूमि की मापी
भूमि धारण प्रमाण पत्र
सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाएँ
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहाँ लोगों की समस्याएँ और आवेदन लिए गए। कुल 215 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35 का ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया गया।
कार्यक्रम के तहत पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड का वितरण किया गया। वहीं जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडल को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, अंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह, पंचायत सचिव अंशुमान कुमार, बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव, ऑपरेटर कौशल किशोर, विवेक कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विपुल कुमार, रोजगार सेवक प्रेम कुमार, ब्रजेश कुमार, शैलेश पासवान सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और मौके पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया।
शनिवार को बासोडीह पंचायत में अगला शिविर आयोजित किया जाएगा।