सत्संगियो ने मनाया मुक्ति दिवस। परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज को इमरजेंसी के दौरान इंदिरा सरकार ने भेज दिया था जेल। 23 मार्च 1977 को जनता दल सरकार ने बाबा जी को किया था मुक्त।
मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार कि रिपोर्ट।
ब्रह्मलीन परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के शिष्यों ने 23 मार्च रोज बुधवार को मुक्ति दिवस मनाया। सत्संगियों ने सर्वप्रथम साधन भजन सुमिरन किया। तदुपरांत जय गुरुदेव जय गुरुदेव जय गुरुदेव जय जय गुरुदेव नाम का ध्वनि जाप किया। तथा हर्षोल्लास के साथ जय गुरुदेव नाम लिखा झंडा लहराया। इस अवसर पर डेगौना आश्रम पर मुक्ति दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ध्रुव शाह चंद्रिका प्रसाद अदया भगत राम जी शर्मा शंभू शर्मा मदन पटेल विजय कुमार शर्मा कृष्णा शर्मा लालबाबू शर्मा शत्रुघ्न महतो गुड्डू शर्मा आदि सत्संगी शामिल थे। राम जी शर्मा सत्संगी ने बताया कि ब्रह्मलीन परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज को इमरजेंसी के दौरान तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाकर जेल में भिजवा दिया था। तथा बेड़ियों से जकड़ दिया था। लेकिन इमरजेंसी के बाद जनता सरकार ने 23 मार्च को बाबा जी को मुक्त कर दिया था। तभी से सत्संगियों द्वारा प्रत्येक 23 मार्च को मुक्ति दिवस मनाया जाता है।