R9 भारत तिल्दा नेवरा संवाददाता
निखिल वाधवा
सरोरा गोसादन गौशाला क़ा भूमि पूजन सम्पन्न
तिल्दा विकास खंड क़े समीप ग्राम सरोरा गोसदन मेँ आज 04 अप्रैल 22 क़ो
श्री प्रमोद शर्मा विधायक बलौदा बाजार क़े मुख्य आतिथ्य एवं श्री राजू शर्मा सभापति जिला पंचायत रायपुर क़े अध्यक्षता मेँ गौशाला का भूमिपुजन सम्पन्न हुआ जिसमें श्री टंक राम वर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर विशेष अतिथि क़े रूप मेँ शामिल हुये.
इस भव्य कार्यक्रम मेँ संभव स्पंज सरोरा के एम. डी. श्री बंटी गोयल , श्री भावेश खेतान, श्री गोस्वामी जी, महेन्द्र स्पंज से श्री आर. के. तिवारी, महाप्रबंधक, श्री श्रीनिवासन जी, महाप्रबंधक, रायपुर से पधारे श्री घनश्याम ठाकुर जी, श्री शिव अग्रवाल जी, श्री पवन अग्रवाल जी, लखनऊ से पधारे श्री गोविन्द जी, श्री सिमरन खूबचंदानी जी श्री देवेंद्र वर्मा, अजय तिवारी जी मुख्य रूप से शामिल हुए।
गौशाला मेँ जल व्यवस्था हेतु श्री राजू शर्मा द्वारा बोर उतखनन का कार्य कराया गया है जो पूर्ण हो चूका है व जल्द ही शेड निर्माण का कार्य प्रारम्भ होगा।
गौशाला के निर्माण से सनातन धर्म द्वारा गायों की रक्षा हेतु लिए गए संकल्प का एक और कदम आगे बढ़ेगा एवं गौ माता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा।
सभी गोभक्तो से अनुरोध है गौसेवा क़े इस पुनीत कार्य हेतु अपना सहयोग प्रदान करें.
03 बजे से 06 बजे तक प्रतिदिन रामकथा का आयोजन भी किया गया हैं जिसमें अयोध्या से पधारी साध्वी सुश्री निशु भारद्वाज गोपी जी का संगीतमय रामकथा प्रवचन होगा. रामनवमी क़े पावन पर्व पर श्री रामदरबार श्री विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह काशी से पधारे आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रो से किया जायेगा,
आसपास क़े समस्त गांव क़े भक्तों से अनुरोध हैं की सभी कार्यक्रम मेँ शामिल होकर पुण्य अर्जित करें.
राजू शर्मा
अध्यक्ष,गौशाला निर्माण समिति, सरोरा