साल्हेवारा क्षेत्र की महिलाओं ने लगाई मुख्यमंत्री से मदद की गुहार महिला को कर रहे हैं ग्राम प्रमुख प्रताड़ित कर दिया गांव से बहिष्कृत

मामला साल्हेवारा क्षेत्र के सहसपुर पंचायत के आश्रित ग्राम नवागांव घाट का है जहा की विधवा महिला झामन भाई भारती द्वारा शासकीय भूमि में 2 कमरों का घर बना कर अपने 4 बच्चो के साथ अपना जीवन व्यापन कर रही थी परंतु चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम पंचायत सहसपुर सरपंच मूलेश्वरी व कुछ ग्रामीणों द्वारा चुनाव जीतने के बाद से ही महिला को अत्यधिक परेशान किया जा रहा था, वही ग्राम में अन्य सक्षम लोगो द्वारा शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर घर, बाड़ी, मकान, खेत बनाया गया है, परंतु आपसी रंजिश के चलते 2 मई को झामन भाई अपने बच्चे की तबियत खराब होने के चलते छुईखदान गई हुई थी तब बिना सूचित किए महिला द्वारा बनाए गए 2 कमरों के घर को ग्राम पंचायत सहसपुर व ग्राम प्रमुुख द्वारा तोड़ दिया गया व उक्त महिला के घर के पूरे सामान को ग्राम पंचायत सहसपुर द्वारा जब्त कर लिए गया जिसके बाद महिला ने ग्राम पंचायत सहसपुर सरपंच , सचिव से अपने सामान को विनम्रता पूर्वक वापस मांगी जिसमे सहसपुर पंचायत ने महिला के सामन को देने से साफ शब्दों में माना करते हुवे महिला को गाली गलौज व अभद्र व्यवहार कर महिला को पंचायत से बाहर कर दिया जिसके बाद महिला द्वारा राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक व छुईखदान अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सामन को वापस दिलाने व सहसपुर पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की महिला के शिकायत करने के बाद महिला को ग्राम से पूर्ण रूप से बहिस्कृत कर दिया गया व ग्राम पंचायत सहसपुर सरपंच व ग्राम के अन्य प्रमुख लोगो द्वारा महिला को अपने किए शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा वही सरपंच व कुछ ग्रामीणों द्वारा महिला को शिकयत वापस न लेने पर जान से मरने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद महिला में 24 मई को मुख्यमंत्री , राज्यपाल, गृह मंत्री व युवा शक्ति संगठन से शिकायत की एवं उक्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों के विरुद्ध कार्यवाही व आर्थिक सहायता प्रदाय करने की मांग की है।