सावित्रीनन्दा पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा व खेल प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित।

लोकेशन मधेपुरा बिहार

जिला ब्यूरो अमीर आजाद

सिंघेश्वर प्रखंड के सावित्रीनंदा पब्लिक स्कूल में परीक्षा के रिजल्ट के साथ खेल प्रतियोगिता का भी परिणाम घोषित हुआ। परीक्षा में पीयूष, सुशांत, साक्षी, कोडिका, अभीनव, आलोक, आर्यन, सुधांशु एवं शौर्य क्लास टॉपर्स रहे। साथ ही गरिमा, आयुष, अंशु, अमन, आनंद, काव्या, चांदनी, आयुषी, स्वाति, अनामिका, मनीष, केतन, आदर्श, अमृत, शिवानी, दीपक, गोविंद, अक्षत, पुरुषोत्तम, अदिति, श्रुति, झांसी, लक्ष्मी, रितिका, नैतिक, निलेश, चैतन्य, अर्थराज, खुशी, कृतिका, अमित, प्रसेनजीत, केशव, स्तुती, रूपम, प्रियांशी, साहिल एवं तनीषा भी परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए। वही खेल प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसके लिए विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सबों के बीच सर्टिफिकेट व प्राइज बांटा गया। कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार ने अभिभावकों के द्वारा बच्चों के बीच प्राइज व सर्टिफिकेट बँटवाया और कहा कि हमारे बच्चों के लिए अभीभावक ही मुख्य अतिथि हैं वहीं हर एक बच्चे को प्रेरणा भी दें। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो मेहनत किया है वह हम सबों के सामने हैं जो अपेक्षाकृत बहुत ही बेहतर है। वे अभिभावकों से भी बहुत सारी बातें करते हुए कहा कि आपके बच्चे हमारे विद्यालय में कुछ ही घंटे रहते हैं और ज्यादा समय वह घर में रहते हैं इसलिए आप सबों को भी चाहिए कि बच्चों का सही मूल्यांकन हों। बच्चों से प्रतिदिन पूछताछ करें और विद्यालय के कार्यकलाप की जानकारी लें ताकि बच्चे अपने दायित्व को समझ सके साथ ही हमारे विद्यालय के शिक्षक भी बच्चों पर ज्यादा मेहनत करते रहें।
कार्यक्रम के दौरान सचिवेन्द्र ना. सिंह, भूपेंद्र ना. सिंह, कंचन सिंह, राजू सिंह, नीरज राय, प्रीति सिंह, मोहम्मद शमशेर, अंजीत कुमार सिंह, तारानंद मंडल, अनोज सिंह, शोभा मैडम, इंजीनियर नीरज, राहुल सिंह, नीतू देवी, कृष्णा, संजय, राजू, बिनोद, अरुण, नन्ही, एवं अन्य सभी शिक्षकों ने बच्चों का ताली से और अपनी बातों से उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!