सतगावां से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया-
सतगावां प्रखंड के बीच बाजार बासोडीह में स्थित सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल 2022 का परिणाम घोषित हुआ l विद्यालय के प्राचार्य भुवनेश्वर कुमार ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों क़ी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है lइस मौके पर उपस्थित टेहरो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश प्रसाद यादव विद्यालय के व्यवस्थापक श्री बालेश्वर प्रसाद यादव एवं विद्यालय के शिक्षक संजीत कुमार संदीप कुमार दीपक कुमार नीरज कुमार शिक्षिका नेहा कुमारी पूजा कुमारी पम्मी कुमारी और शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किये l वर्ग नर्सरी में प्रथम स्थान कुंदन कुमार द्वितीय नीतीश कुमार एवं तृतीय-देवांश कुमार वर्ग एल के जी में प्रथम रोहित कुमार द्वितीय अंशिका भारती तृतीय चांदनी कुमारी वर्ग यू के. जी में प्रथम लुकाश कुमार द्वितीय कार्तिक कुमार तृतीय कृष कुमार वर्ग प्रथम में प्रथम- सूरज कुमार द्वितीय जितेंद्र कुमार तृतीय नीतू कुमारी वर्ग दूसरा में प्रथम स्थान सूरज कुमार द्वितीय स्थान गुलशन कुमार तृतीय स्थान शूभाकर कुमार वर्ग चतुर्थ में प्रथम स्थान अमन कुमार द्वितीय स्थान कुंदन एवं तृतीय स्थान गुड्डू कुमार वर्ग षष्ट प्रथम स्थान शिवम कुमार द्वितीय स्थान स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान सौरव कुमार वर्ग सप्तम में प्रथम स्थान अमित कुमारद्वितीय स्थान अजीत कुमार तृतीय स्थान अंशिका कुमारी ने प्राप्त किये l मौके पर समाज सेवी श्रवण प्रसाद यादव अभिभावक चांदो राजवंशी संतोष राय आदि कई दर्जनों लोग उपस्थित थे l