सुल्तानपुर में निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

कोटा सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन

कोटा सुल्तानपुर कल रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से सुल्तानपुर कस्बे की
गोपाल गौशाला परिसर भौरा रोड पर जननी सोशल वर्क एंड हेल्थ संस्था द्वारा निशुल्क विशाल मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

वी.ओ_
संस्था के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विपिन योगी ने बताया कि चिकित्सा शिविर की तैयारी पूर्ण कर ली गई है कोटा के सुप्रसिद्ध 16 चिकित्सकों की टीम शिविर में आ रही है जिसमें एमबीबीएस,मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के चिकित्सक हिस्सा लेंगे इसमें सभी प्रकार के रोगों जैसे नेत्र,नाक कान गला,फेफड़े,मस्तिष्क, तंत्रिका संबंधित,त्वचा, हृदय,पेट,कैंसर अस्थि, मूत्र, सर्जरी,स्त्री रोग एवं शिशु रोग का चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जाएगा और प्राइवेट हॉस्पिटल से आने वाले चिकित्सक कैंप में आने वाले मरीजों को अपने अस्पतालों में रियायती दरों में शल्यक्रिया भी करेंगे प्रत्येक चिकित्सकों के बैठने की पृथक व्यवस्था की गई है बीपी,शुगर, एनीमिया (हिमोग्लोबिन) आंखों और कानों की जांच (ऑडियोमेट्री) भी मरीजों की करवाई जाएगी निशुल्क दवा वितरण का काउंटर भी पृथक बनाया गया है और मरीजों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हो नहीं हो उसके लिए ठंडे जल की व्यवस्था भी की गई है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला होंगे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के दीप प्रज्वलन से होगा तत्पश्चात सभी चिकित्सकों का सम्मान होगा इसमें संस्था के साथ श्री गोपाल गो सेवा समिति की और सुल्तानपुर के सभी समाज सेवी बंधु अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

✍️कोटा ब्यूरो चीफ मुकेश गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!