चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पुरेना में जनपद स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का भव्य आयोजन
भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार का संकल्प—हर समस्या का समाधान, अंतिम व्यक्ति तक सुशासन
पुरेना//कोरबा जिले में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पुरेना में जनपद स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर शासन की योजनाओं को सीधे जन-जन तक पहुँचाना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जनपद अध्यक्ष अशोक बाई विश्राम कंवर,विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
जनपद पंचायत सीईओ वैभव कौशिक,बीईओ संदीप पाण्डेय, नायब तहसीलदार,जनपद सदस्य लक्ष्मीन बाई, रीना सिदार,कोथारी सरपंच विश्राम कंवर,राकेश यादव,अजय कंवर, आस पास की ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव एवं पंच गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
शिविर की प्रमुख झलकियां
जिले के समस्त विभागों की सक्रिय भागीदारी, राजस्व, खाद्य, जनपद पंचायत,महिला एवं बाल विकास,स्वास्थ्य, वन,कृषि, मत्स्य,श्रम विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई,अधिकारियों द्वारा मौके पर ही जन समस्याओं का समाधान किया गया।
ग्रामीणों को मिला सीधा लाभ
पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ा गया,शिकायतों का त्वरित पंजीयन,शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ।
सुशासन सप्ताह का संदेश
भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा मनाया जा रहा सुशासन सप्ताह इस बात का प्रमाण है कि सरकार हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने,पारदर्शी प्रशासन देने और जनहित में त्वरित निर्णय लेने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राम पुरेना में आयोजित यह शिविर सुशासन की भावना को धरातल पर साकार करने का सशक्त उदाहरण बना।