R9 भारत
तहसील रिपोर्टर रोहित पाराशर
सैपऊ के निकटवर्ती पाटी का पुरा गांव के समीप सड़क पर चलती कार में आग लगने की घटना हुई है। एक ही परिवार के 5 सदस्य गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में गाड़ी में आग लग गई इस दौरान चालक अंजनी शर्मा की सूझबूझ से परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल गाड़ी से बाहर निकाला गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। गाड़ी चालक अंजनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने गांव मरहौली से अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ जा रहा था तभी रास्ते में अचानक गाड़ी में आग लग गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते लपटें उठने लगी इस दरमियान आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया मौके पर एकजुट हुए लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया है इस दरमियान पीड़ित अंजनी शर्मा की गाड़ी में काफी नुकसान हो गया।