विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली मर्तबा बिलासपुर पहुंची थी जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे और ब्रह्मपुखर, नौणी, जबली, बस अड्डा चौक व कंदरौर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर भी प्रतिभा सिंह के साथ मौजूद रहे. बिलासपुर पहुंची प्रतिभा सिंह ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार को घेतरे हुए सीबीआई से जांच करवाने में लेट लतीफी करने व तथ्यों को छुपाने के आरोप लगाते हुए इसे भाजपा सरकार में सबसे बड़ा कांड बताया है. साथ ही उन्होंने मामले की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है l वहीं इसी साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने हर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया है और बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सुविधाओं सहित रोजगार के क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया हैl इसके साथ ही प्रतिभा सिंह प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए धर्म, जाति व क्षेत्र के नाम पर वोट मांगने की बात कहते हुए जनता को भ्रमित करने व कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा विकास के नाम पर वोट मांगने की बात भी कही है. इसके साथ ही उन्होंने चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय होने व वर्तमान भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जन जन के बीच जाने की बात कहते हुए इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया हैl