हीरो राजन कुमार स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड से मुंबई में हुए सम्मानित

हीरो राजन कुमार स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड से मुंबई में हुए सम्मानित

हीरो राजन कुमार के बढ़ते कदम, स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड में की जबरदस्त एंकरिंग

डॉ अनिल काशी मुरारका, पद्मश्री डॉ सोमा घोष, अभिजीत राणे, बीएन तिवारी सहित कई हस्तियां रहीं उपस्थित

मुंगेर से राजेश चौधरी की रिपोर्ट।

महाशिवरात्रि के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 51 महिलाओं को एस नैपकिन बुके देकर सम्मानित कर बहुत कुछ कहता है और आज एंकर के रूप में मुम्बई के कंट्री क्लब में संतोष मिश्रा द्वारा आयोजित पुरुस्कार समारोह “स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2024″ को बांधकर रखना उनके कारनामो की लिस्ट में एक और कीर्तिमान स्थापित करना है। चाहे अवार्ड शो की शुरुआत हो या फिर इसका क्लाइमेक्स, राजन कुमार ने अपनी लाजवाब एंकरिंग से सभी को प्रभावित किया। पद्मश्री सोमा घोष ने कहा कि हमारा एंकर बहुत ही खूबसूरत है तो बीएन तिवारी ने कहा कि मैंने आजतक ऐसा एंकर नहीं देखा न सुना, सभी को इतना सम्मान देना और ऑडिएंस का मनोरंजन भी करते रहना कोई राजन कुमार से सीखे। डॉ अनिल काशी मुरारका ने कहा कि राजन कुमार से इंडस्ट्री को बहुत सी उम्मीदें हैं। ऎक्टर सूरज थापर ने कहा कि राजन जैसे एंकर की मौजूदगी किसी भी कार्यक्रम की सफलता की गारंटी मानी जाती है।

आयोजक संतोष मिश्रा ने कहा कि राजन कुमार पर विश्वास करना हमारे कार्यक्रम की कामयाबी का कारण बना। इतने सारे लोगों का प्यार और सम्मान पाकर हीरो राजन कुमार ने कहा कि सब कर्मा का करिश्मा है। आप अच्छे कर्म करेंगे आपके साथ अच्छा होगा।

बता दें कि अपना पूर्वांचल के बैनर तले हुए इस अवार्ड शो को सिनेस्टार एन्ड लाइव न्यूज़ नेटवर्क ने प्रस्तुत किया। यहाँ चीफ गेस्ट के रूप में व्यवसायी और समाजसेवी डॉ अनिल काशी मुरारका और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हीरो राजन कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिन्होंने अपनी लाजवाब एंकरिंग से सबका दिल जीत लिया। चार्ली चैपलिन 2 के रूप में मशहूर राजन कुमार को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पद्मश्री सोमा घोष, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, भाभी जी घर पर हैं फेम जीतू गुप्ता, ब्रिटिश ऎक्टर जे. ब्रैंडन हिल, एडवोकेट अशोक कुमार दुबे, ऎक्टर सूरज थापर, दीप्ति साधवानी, ऎक्ट्रेस शानिशा मौर्या, रामकुमार पाल भी मौजूद रहे।

विश्वजीत सोनी (भाभी जी घर पर हैं), अनिता खरवा, डॉ आबिद ए खान, आलोक कश्यप, मेजर अब्दुल कादिर खान सहित कई नई सोच रखने वालों को स्टार्टअप इंडिया लीडरशिप अवार्ड 2024” से नवाजा गया। हीरो राजन कुमार ने आयोजक संतोष मिश्रा का आभार जताया और उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!