हो, मुंडा,संथाल समाज के द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया सरहुल पर्व
नोआमुंडी संवाददाता – सोमवार को नोआमुंडी के बाबू लाइन कैंप नहर के समिप हो, मुंडा, संथाल समाज के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया सरहुल पर्व। सरहुल पर्व मुंडा समाज के सचिव अनूप सोलंकी के नेतृत्व में मनाई गई। सरहुल पर्व के निमित्त नहर के सामने शाल वृक्ष की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई। पूजा में समाज के सुख शांति समृद्धि के साथ प्रकृति पूजा सरहुल का समापन किया गया, साथ ही पूर्वजों की भी पूजा अर्चना की गई। इस पवित्र पूजन में धनुर्जय सांडिल, रमेश सोलंकी, जगन्नाथ टूटी, शंकर सोलंकी, मुन्ना नाग, संथाल समाज के पूर्व मुखिया संजय मांझी, हो समाज के निक्लेश पिंगुआ आदि शामिल थे।