ब्रेकिंग न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ
पत्रकार साहिल खान
मोबाइल नंबर 7999509427
‼️पुलिस थाने में पथराव से कई घायल, पता चला मॉक ड्रिल
‼️पुलिस थाने में मौजूद भीड़ ने उग्र रूप धारण किया तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। इस दौरान पथराव हुआ और दोनों ओर से कई घायल हुए। यह पुलिस की मॉक ड्रिल थी।
‼️ड्रिल में पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास
‼️पुलिस की मॉक ड्रिल:दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने की मॉक ड्रिल
चौरई :-पुलिस थाने में मौजूद भीड़ ने उग्र रूप धारण किया तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। इस दौरान पथराव हुआ और दोनों ओर से कई घायल हुए। पुलिस ने भीड़ पर किसी तरह नियंत्रण किया। यह हकीकत नहीं बल्कि बलवे से निपटने के लिए पुलिस की मॉक ड्रिल थी।
मॉक ड्रिल के तहत सुबह उग्र भीड आपराधिक घटना के खुलासे को लेकर पुलिस थाने पहुचती है। प्रदर्शनकारी थानाप्रभारी का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं। भीड़ बढ़ती जाती है। मुख्य मार्ग पर भी जाम लगा दिया जाता है।
थाना प्रभारी और पुलिस कर्मी भीड़ को समझाने का प्रयास करते है। तभी भीड़ से पत्थराव शुरू हो जाता है। आनन-फानन सीओ मौके पर पहुंचते हैं। पुलिस लाइन और अन्य थानों से सशस्त्र पुलिस फोर्स के साथ अश्रु गैस दस्ता मंगाया जाता है।
इस बीच उग्र भीड के पत्थरों से कुछ पुलिस कर्मी चोटिल हो जाते हैं। बचाव के दौरान ही पुलिस लाठीचार्ज के साथ अश्रु गैस के गोले दागाती है। पुलिस की कार्रवाई के चलते भीड़ तितर बितर हो जाती है। इस दौरान महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग लाठी की चोट से घायल हो जाते है। इसमें से दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
तोड़फोड़ के आरोप में छह नामजदों के हाथ ही तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस घरपकड़ में जुट जाती है। इस मॉकड्रिल में एस डी ओपी प्रीतम सिंह बालरे, थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, एस आई, ए एस आई सहित दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल रहे।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से जिला ब्यूरो चीफ साहिल की रिपोर्ट