प्राचीन शिव मंदिर भैसदेही भगवान सिद्धेश्वर महादेव प्रतिमा का अनावरण व श्री पूर्णा शिव महापुराण कथा में जमकर उमडे श्रद्धालु
R 9 भारत इदरीश विरानी
दामजीपुरा/कथावाचक शिव शक्ति उपासक मां नर्मदा पुत्र आचार्य श्री पंडित शिवम कृष्ण जी बुधौलिया के मुखारविंद से चल रही मां पूर्णा शिव महापुराण कथा
भैंसदेही की पावन धरा पर भगवान सिद्धेश्वर महादेव एवं मां पूर्णा नगरी के समीप चल रही ऐतिहासिक मां पूर्णा शिवमहापुराण
कथा आयोजक कर्ता समस्त क्षेत्रवासी गन प्राचीन शिव मंदिर संस्थान भैंसदेही
बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान सिद्धेश्वर महादेव की प्रतिमा का अनावरण किया गया एवं भगवान सिद्धेश्वर महादेव बाबा महाकाल की सुंदर झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली गई बताया गया कि मां पूर्णा के समीप प्राचीन शिव मंदिर में मां पूर्णा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है नौ दिवसीय शिवमहापुराण कथा का सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। पारंपरिक परिधान में सजकर पुरुष व महिलाओं बच्चे ने पुरे भैसदेही नगर मे प्राचीन शिव मंदिर से पूरे नगर तक कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर भैंसदेही के श्रद्धालुओं ने बम भोले के जयकारों से गूंज उठे।
ऐतिहासिक मां पूर्णा शिव महापुराण कथा दिनांक 15 मई 2023 दिन सोमवार से 23 मई 2023 दिन मंगलवार तक रहेगा भगवान सिद्धेश्वर महादेव प्रतिमा अनावरण किया गया कथा वाचक शिव शक्ति उपासक नर्मदा पुत्र आचार्य पंडित श्री शिवम कृष्ण बुधौलिया निज धाम वृंदावन के मुखारविंद से इस ऐतिहासिक शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है समस्त मातृशक्ति एवं श्रद्धालु द्वारा जमकर मां पूर्णा शिव महापुराण में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं वही बताया गया कि प्राचीन शिव मंदिर संस्थान भैसदेही के श्रद्धालुओं के द्वारा सभी श्रद्धालुगन से अनुरोध किया है की कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें
मुख्य यजमान द्वारा गणेश पूजन, मातृ पूजन, नवगृह पूजन, कलश स्थापना आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया महाराज ने शिव महापुराण कथा का वाचन किया। महाराज ने कहा कि कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और ज्ञान का भंडार बढ़ता है।