१७साल पूरानी कुम्हार सम्रदायकी कुराल पूजा आज से सुरु

108

ओडीषा प्रदेश वरगड जील्ले भेडेन व्लक व्राह्मणी तुरुम के साथ आखपाख गाओं के कुम्हार समाज आपनी कुलदेव प्रतिक माने जाने वाले कुराल देवी की पूजा का आयोजन पूरे परम्पारिक रिति रिवाज के साथ वुघवार कीऐ ।

कुराल पूजा को कुम्हार समाज के लोगों ने कुराड़ पंचमी पूजा के रूप में भी मनाया। यह पूजा १७ सालें से पालती आ रही है। वुधवार को समाज के लोगों ने महानदी पर कलस पुजा किया।

पूजा से पहले कन्याओं ने तलाब से कलश उठा कर पूजा मंडप में स्थापित किया। उसके बाद मिट्टी के अलग अलग समान बनाने वाले चक्र की सजावट कर तथा ब्रम्हा, विष्णु, रुद्र रतेश्वरी (माता लक्ष्मी) की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। इसके आलावे खेत की मिट्टी धान को भी पूजा स्थल में रख कर आराधना की गई। तीन दिन तक लगातार पूजा हेगी। आज संध्या भजन कीर्तन के साथ सांस्कृति कार्यक्रम भी हुआ R9bharat से वीप्लब रन्जन दाश की रीपेर्ट