बीती रात रुड़की रोड स्थित एक बैंकट हॉल में तेज आवाज में डीजे बजने की डायल 112 पर कॉलोनीवासियों ने शिकायत की, जिस पर मौके पर पहुंची डायल 112 ने डीजे की आवाज कम करने को कहा जिस पर वहां मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ पद पर कार्य कर रहे एक नेता जी ने अपना परिचय देते हुए कहा हम सत्ता के लोग हैं और आवाज किसी भी हालत में कम नहीं होगी, इस बीच भाजपा नेताओं ने डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिस कर्मियों को उनकी “औकात” का अहसास कराते हुए उनके साथ गाली गलौज व हाथापाई की गई,मामले को लेकर अब डायल 112 पुलिस कर्मी के द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है।
अब देखना है सुशासन का बिगुल बजाने वाले कार्यकर्ता , अपनी ही पार्टी की सरकार की कितनी फजीहत करा सकते है।।