प्रश्न एवम ड्राइंग प्रतियोगिता के सभी विजेताओं व भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं…

बेमेतरा/आज दिनाँक 15 नवम्बर 2021 को बेसिक सीबीएसई मिडिल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्न एवम ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति जिला अस्पताल बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत किया गया।

इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू व पार्षद रश्मि फणीन्द्र मिश्रा के कर कमलों से शानदार इनाम प्राप्त किये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेमेतरा डॉक्टर श्री प्रदीप घोष जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य और नेत्र सम्बंधित सुरक्षा व सावधानी पर विशेष जानकारी दिए। उन्होंने चेक किये गए और प्रभावित स्टूडेंट्स को निःशुल्क पावर के चश्में वितरित किये। जिसमें चंद्रकांत ,कशिश, मुक्ता, हिमानी ,दिशा ,फाल्गुनी ,भूमि, को चश्मा मिला स्वास्थ्य टीम के द्वारा बच्चों से प्रश्नोत्तरी व ड्राइंग प्रदर्शनी में डॉक्टर नरेश चंद्र, डॉक्टर समता रंगारी(नोडल), डॉक्टर विजय देवांगन(सहा. नोडल), डॉक्टर दीपा शर्मा एवम डॉक्टर सोनिका गजपाल का विशेष सहयोग रहा।
ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से प्रथम अंजलि वैष्णव द्वितीय सुभ्रा चौबे तृतीय एमन नाज सातवीं से प्रथम हीरामणि द्वितीय चांदनी पाटिल तृतीय सेजल साहू कक्षा आठवीं से प्रथम प्राची राजपूत द्वितीय भूमिका नेताम तृतीय संध्या साहू
बेसिक मिडिल स्कूल से प्रभारी श्री मनोज निषाद, संतोष वैष्णव, दिलीप चक्रधारी, लक्ष्मी घोष, श्रीमती विद्या श्रीवास्तव व रेणुका अग्रवाल ने बच्चों का प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन किये।

प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वास्थ्य की नई जानकारियां प्राप्त करते हुए प्रश्नों के उत्तर बहुत ही जोश और उत्साह से दिए। अतिथिगण व स्वास्थ्य टीम ने बच्चों के उत्साह और उत्तर से गदगद हो गए। उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!