फतेहपुर, 08 नवम्बर जिले में सोमवार को चोरी के मोबाइल सहित घरेलू सामान राहगीरों को बेच रही तीन महिलाओं व एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर इलाके में शहर से बाहर ग्रामीण राहगीरों को चोरी के फोन व घरेलू सामान दिखा-दिखाकर बेच रही तीन महिलाओं व एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला चोर बरैनी बाई पत्नी हिलौदालाल, उसीना पत्नी राकेश आदिवासी, लिल्या बाई पत्नी इसानसी व नसीब पुत्र राकेश आदिवासी चारों ललितपुर जनपद के थाना महरौनी के गांव सिग्हेपुर के रहने वाले हैं।
मेराज अहमद फतेहपुर