खागा कस्बे की किशनपुर रोड बेहद ही महत्वपूर्ण सड़क हैं। इस सड़क पर तहसील, एसडीएम, सीओ ऑफिस, आवास, शापिंग माल, तीन प्रमुख बैंक, रेलवे स्टेशन हैं। ऐसे में सुबह आठ बजे के बाद यह सड़क इस कदर व्यस्त हो जाती है कि जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है।

 खागा कस्बे की किशनपुर रोड बेहद ही महत्वपूर्ण सड़क हैं। इस सड़क पर तहसील, एसडीएम, सीओ ऑफिस, आवास, शापिंग माल, तीन प्रमुख बैंक, रेलवे स्टेशन हैं। ऐसे में सुबह आठ बजे के बाद यह सड़क इस कदर व्यस्त हो जाती है कि जाम लगना स्वाभाविक हो जाता है।

इस जाम का कारण तहसील, बैंकों के सामने वाहन पार्क करने की जगह नहीं होना है। वाहन मालिक फुटपाथ पर ही वाहन पार्क कर देते हैं। इस समय फुटपाथ भी निर्माणाधीन है तो यह जगह भी प्रयोग में नहीं है।

बात करें खागा जीटी रोड की तो यहां पर बस स्टैंड से लेकर खागा चौक तक जाम की समस्या है। यहां भी सड़क की पटरियां दुकानदारों से भरी रहती हैं, नतीजा वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिल पाती है।

सबसे अधिक जाम तीन बजे के बाद लगता है। जब स्कूल व कॉलेजों के छात्र व छात्राएं बाहर आते हैं तो करीब एक घंटे के लिए यातायात ठप हो जाता है। नियमित रूप से लगने वाला यह जाम अब लोगों को परेशान करने लगा है।

मेराज अहमद फतेहपुर                       

               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!