भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न।

 

भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का दायित्व ग्रहण समारोह भारत विकास परिषद की प्रांतीय शाखा के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि परिषद के प्रांतीय महासचिव बृजेंद्र सिंघल विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष शिवदयाल मंगल व डॉ ऋतु बनावत भाजपा नेत्री एवं परिषद की महिला शाखा की प्रांतीय प्रभारी सरोज मंगल रहे। मुख्य अतिथि द्वारा अध्यक्ष पद के लिए राजेश गोयल, सचिव रमन धाकड़, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देशमा, महिला प्रमुख रजनी गुप्ता, उपाध्यक्ष राधा अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रमुख बबीता जैन, चिकित्सा प्रमुख डॉ सावित्री मीणा, संस्कार प्रमुख रेनू मिश्रा, संयुक्त सचिव स्वीटी शर्मा, प्रचार प्रमुख योगेश पाराशर सहित 11 सदस्यों के साथ इस वर्ष शामिल हुए नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि यह संस्था समर्पित भाव से सेवा करने वाले सभी लोगों व महिलाओं का स्वागत करती है संस्था के माध्यम से समाज सुधार व जरूरतमंद और गरीब लोगों को मदद करने व गरीब कन्याओं की शादी कराने एवं विधवा और एकल महिलाओं को स्वरोजगार में सहायता करने के लिए भी काम करती है।
इस अवसर पर जितेंद्र रावत, करण पाल सैनी, विनय सिंघल, जगबीर सिंह, अनिल अग्रवाल, रजनीश गर्ग, भगवान स्वरूप अग्रवाल, भावना गुप्ता, अनीता गुप्ता, हेमलता शास्त्री, गीरजेश पाराशर, स्वाति मित्तल, मनीषा देशमा, सपना गर्ग, हेमलता गुप्ता आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!