राशन कार्ड में आधार कार्ड जोड़ने के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹500 रुपए मांगने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप.

पीडीएस डीलरों की मनमानी बर्दाश्त नहीं-
सुनील पांडेय.

राशन कार्ड में आधार कार्ड जोड़ने के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹500 रुपए मांगने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप.

झारखंड पलामू:- जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसिखाप पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील पांडेय ने पंचायत में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र एंव पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि कल्याणी महिला समूह के डीलरों द्वारा अंगूठा लगाकर पर्ची नहीं दिया जा रहा. वहीं कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड में आधार कार्ड जोड़ने के नाम पर ₹500 रुपय मेहंदी हसन द्वारा मांगे जाने का आरोप भी लगाया है. मुखिया प्रतिनिधि श्री पांडेय ने कहा मुसीखाप पंचायत के अंदर किसी भी प्रकार का अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिनका भी अंगूठा लगाया जा रहा है उसे उसी समय राशन भी दिया जाए, अगर अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया गया तो ऐसे डीलरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों का निवाला कोई ना छीने इसके लिए हम कटिबद्ध हैं. अगर कोई भी डीलर मनमानी करता है तो तत्काल हमें सूचित करें. वहीँ जांच के क्रम में श्री पांडेय आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां मात्र 5 से 10 बच्चे उपस्थित थे. जिसे देख श्री पांडेय आग बबूला हो गए. उन्होंने फौरन उपस्थिति पंजी मंगा कर जांच की जिसमें 40 बच्चों की उपस्थिति थी. श्री पांडेय ने कहा यह पहली बार हिदायत देकर छोड़ा गया है, अगर भविष्य में दोबारा इस प्रकार की गलती हुई तो किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. चाहे वह आंगनबाड़ी केंद्र हो या विद्यालय हो सभी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. मौके पर वार्ड सदस्य राजू शर्मा, ललेस चंद्रवंशी, महफूज आलम, इसहाक अंसारी के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!