मौसम की शुरुआती बर्फबारी ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सेब के बागों को नुकसान पहुंचाया है।
शोपियां के केलर, सेडो और हरपोरा के गांवों में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे सेब के बागों को नुकसान पहुंचा है क्योंकि बर्फबारी के समय फल पेड़ों पर थे।
केलर, हरपोरा समेत शोपियां के कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है, जहां सेब के बागानों को नुकसान पहुंचा है.
बागवानी विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर सेब और फल उत्पादकों को बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी को देखते हुए सेब की कटाई में तेजी लाने को कहा था.
मीर सजादी