पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा,,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर,
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा,आज यह दोहा सच साबित होता दिख रहा है. हम बात कर रहे है पाण्डु प्रखंड के अति पिछड़ा क्षेत्र रतनाग पंचायत के बेलहारा निवासी जमान्ध श्री सुदेश यादव जी की जिन्हों ने जन्म से दोनों आँख से अँधा होने के बावजूद अपनी प्रतिभा के बल पर जेपीएससी की पीटी परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसी उपलक्ष में 27 नवंबर 2021 दिन शनिवार को राजकीय मध्यविद्यालय बेलहारा के प्रांगण में प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र पाल जी की अध्यक्षता में एक “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित वरीय भाजपा नेता श्री धर्मदेव सिंह यादव जी के द्वारा विद्यालय के पूर्वर्ती छात्र ग्राम-बेलहरा निवासी जमान्ध श्री सुदेश यादव जी को जे पी एस सी पीटी परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने पर उन्हें अंगवस्त्र,डायरी,कलम और फूलमाला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कि जन्म से ही दोनों आंखों से अंधे दिव्यांग श्री सुदेश यादव जी ने अपने प्रथम प्रयास और बिना किसी कोचिंग क्लास किये जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। वह बहुत ही प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायी है।सभी छात्र-छात्राओं को दिव्यांग श्री सुदेश यादव जी की शानदार सफलता से प्रेरणा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए तथा सफलता हासिल कर अपने परिवार, समाज एवं क्षेत्र का नाम रौशन करते हुए देश के विकास में योगदान देना चाहिए।सभी छात्र छात्राएं राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र के उत्थान एवं सम्मान में अपना गुरूत्तर दायित्व का निर्वहन करें। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक श्री छठु राम जी,रंजीत कुमार यादव जी,परशुराम सिंह जी,रविन्द्र पासवान जी,तपनारायन सिंह जी,विक्की सिंह,अमित यादव,गुड्डू ठाकुर,निरंजन राम आदि दर्जनोंलोग उपस्थित थे।