आज जिला (जलौन ) कालपी नगर में 33/11 केवी उपसंस्थान के उपखण्ड अधिकारी श्री आदर्श राज जी के निर्देश पर विधुत कैम्प चलाया गया..

रिपोर्टर by –  पंकज सिंह R 9 भारत( tv)

आज जिला (जलौन ) कालपी नगर में 33/11 केवी उपसंस्थान के उपखण्ड अधिकारी श्री आदर्श राज जी के निर्देश पर विधुत कैम्प चलाया गया जिसमे आज मोहल्ला इंद्रानगर से करीब 3 लाख 10 हज़ार रुपये की वसूली की गयी और लगभग 25 से 30 बकायादारो के कनेक्शन काटे गये । अवर अभियंता अशोक कुमार जी ने बताया की ये अभियान 31 जनवरी तक कालपी के हर मोह्हले में चलाया।जायेगा……. इसमे टी. जी. 2 कैलाश नारायण तथा स्टॉफ के अरुण कुमार दिलीप जाटव अजय कल्लू सादिक इसरार सुनील लल्लन फहमीद आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!