होली के पहले ही चौपहिया वाहनों में शराब भरकर गांव गांव में अवैध बिक्री
करने ठेकेदार करने लगे शराब की अवैध सप्लाई ।।।।।।।।।।।।मोहखेड़।।।। देसी विदेशी शराब दुकान मोहखेड़ के ठेकेदार इन दिनों होली पर्व के मद्देनजर गांव गांव में अवैध रूप से शराब की जमकर बिक्री करने के लिए लगे हुए हैं वह चौपाया वाहनों में शराब भर भर कर ठेकेदार के कर्मचारी गांव मेंपहुंचवाकर अवैध सप्लाई करने में लगे हुए हैं ग्राम सारोठ, महलपुर, पालाखेड़ , रजाड़ा , राजेगांव चारगांव ,कामठी ,12 मील , भुताई, तिकाड़ी, भाजीपानी कोड़ामऊ , पाला मऊ जैसे दर्जनों गांव में शराब दुकान से शराब की अवैध सप्लाई की जा रही है और अवैध बिक्री भी इन्हें जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है ठेकेदार के कर्मचारी ग्रामीणों को धमकाते हुए कहते हैं कि हमारी ऊपर तक पहुंच हैं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ नही सकता और पुलिस से हमारी भारी सेटिंग है हम तुम्हारे गांव में शराब भेजेंगे और बेचेंगे भी तुमसे जो बनता है वह कर लेना ग्रामीणों का कहना है कि शराब की अवैध बिक्री से गांव में रोज आए दिन झगड़े विवाद हो रहे हैं पुलिस ध्यान नहीं दे रही |
R9 भारत से अतिब खान
मोहखेड़।