होली पर्व, शब-ए-बारात,रमज़ान शरीफ, रामनवमी, महावीर जयन्ती एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते ज़िला शांति समिति की बैठक सम्पन्न (संस्कारधानी वासियो से शांति-सदभाव, आपसी भाई चारा और उत्साह के साथ त्योहारों को मनाने की अपील)

साहिल
MN- 8878420082

होली पर्व, शब-ए-बारात,रमज़ान शरीफ, रामनवमी, महावीर जयन्ती एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते ज़िला शांति समिति की बैठक सम्पन्न
(संस्कारधानी वासियो से शांति-सदभाव, आपसी भाई चारा और उत्साह के साथ त्योहारों को मनाने की अपील)

जबलपुर/ कलेक्टर सभागार में कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (आई.ए. एस) पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (आई.पी.एस) एवं श्री स्वप्निल वानखेड़े (आई.ए. एस) आयुक्त नगरनिगम, जबलपुर की विशेष उपस्थिति में शब-ए- बारात,होली, गुड़ी पाड़वा, रमज़ान शरीफ, चेटी चंद्र, रामनवमी, महावीर जयन्ती, गुड़ फ्राइडे,अम्बेडकर जयंती, बैसाखी, ईदुल- फितर, परशुराम जयंती आदि त्यौहारों के मद्देनजर ज़िला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में आगामी सभी त्यौहारों पर बिजली, पानी, सड़क, क़ानून व्यवस्था से जुड़े गंभीर मुददो पर विस्तार से विचारों और सुझावों का आदान-प्रदान करते विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत में विधायक श्री विनय सक्सेना ने त्यौहारों के दौरान पेयजल , साफसफाई, एवं विद्युत आपूर्ती सुनिश्चित करने की बात कही साथ ही सड़क पर व तारो के नीचे होली न जलाने की बात रखी,उद्योगपति कैलाश गुप्ता ने कहा कि रैलियों में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते साफ सफाई आदि की उत्तम व्यवस्था करने के साथ प्रशासनिक चौकस बरकरार रखी जाये, बिशप जेराल्ड अलमेडा ने कहा कि हमेशा की तरह क़ौमी एकता एवम सद्भावना की मिसाल पेश करते हुए त्यौहार मनाये, कमलेश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ने कहा कि लकड़ी की बचत करते कंडे की होली जलाये, होली के दिन नर्मदा मैया के सभी घाटों में गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाये, पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोटियां ने कहा कि होलिका के आयोजक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि होलिका की मर्यादित मूर्ति ही रखे अश्लील एव फ़ूहड़ मूर्ति रखने से परहेज़ करे, आकस्मिक चिकित्सा हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
प्यारे साहब सदस्य मध्यप्रदेश राज्य सर्वशिक्षा अभियान मिशन ने कहा कि गर्मी प्रारंभ हो गई है रमज़ान माह में रोज़ेदारों और मस्जिदों के नमाज़ियों की सहूलियत को ध्यान रखते घोषित और अघोषित बिजली कटौती न कि जाये निर्बाध और सुचारू रूप से निरंतर बिजली उपलब्ध करवाई जाये, मस्जिद दरीखाना पी एस एम के सामने और आस पास बन्द 7 स्ट्रीट पोलो की लाइट तत्काल सुधार करवाकर चालू करवाई जाये, माननीय उच्च- न्यायालय के आदेश के 17 वर्ष उपरांत भी वक़्फ़ मुस्लिम क़ब्रिस्तान फूटाताल हनुमानताल वार्ड का सीमाकंन करवाते माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की गरिमा को बरकरार रखे, साथ ही घण्टाघर से हाई कोर्ट चौक और कलेक्ट्रेट से जिला सत्र न्यायालय के सामने से घोड़ा अस्पताल वाले बाबा के सामने रोड डिवाईडरों पर नगरनिगम द्वारा रोपित पौधों के आसपास एकत्रित हो गये कचरा कूड़ा, प्लास्टिक पन्नी, खरपतवार की सफाई करवाते पौधों को पानी से सिंचित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (आई.पी.एस) ने संस्कारधानी वासियो से अपील की के पर्वो के दौरान ऐसी कोई गतिविधि न करे जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो, त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने तथा साम्प्रदायिक सदभाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालो पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी, हमेशा की तरह क़ौमी एकता अखण्डता एवं सदभावना की मिसाल पेश करते हुऐ उत्साह से त्योहार मनाये, त्योहारो के दौरान चाक-चौबन्द व्यवस्था के साथ-साथ क़ानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
बैठक में विधायक विनय सक्सेना, कैलाश गुप्ता,नगरनिगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े,कमलेश अग्रवाल,अपर कलेक्टर शेरसिंह मीणा एव सुश्री मिशासिंह एडीशनल एस पी संजय अग्रवाल,बिशप जेराल्ड अलमेडा, पूर्वमंत्री कौशल्या गोंटिया, प्यारे साहब,शरद काबरा,मुकेश राठौर, भूरे पहलवान, मक़बूल रज़वी, शरण चौधरी, ताहिर खान, साबिर उस्मानी, इक़बाल अहमद, ठाड़ेश्वर महावर सहित ज़िला शांति समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!