पहले दिन 100 से अधिक गलतियां सुधारी गई
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल ऐसे छात्र जिनके अंक पत्र में नाम व पिता का नाम व D.O.B व अन्य त्रुटियां मिली है उसे सुधारने के लिए जीजीआईसी में कैंप लगाया गया
सोमवार को शिविर के पहले सौ से अधिक छात्रों के अंक पत्र व प्रमाण पत्र की गलतियां को सुधारा गया बोर्ड कार्यालय वाराणसी से आए सहायक सचिव और पटल सहायक रामसूरत की देखरेख में अंकपत्र पर दर्ज गलतियों को सुधारा गया सुबह 10:00 बजे से ही जीजीआईसी कॉलेज परिसर में विद्यालयों के लोग पहुंचने लगे थे दोपहर बाद तक सहायक सचिव की निगरानी में गलतियों को सुधारने का काम किया गया एडीआईओएस राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए कैंप लगाया जा रहा है ऐसे छात्र जिनके अंकपत्र पर किसी भी प्रकार की त्रुटि है उसे कैंप में पहुंचकर ठीक करा ले अन्यथा इसी काम के लिए वाराणसी कार्यालय तक भागदौड़ करनी होगी फीस भी जमा करना होगा विद्यालयों को भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने छात्रों के अंकपत्र की गलती को ठीक करा ले
जौनपुर रिपोर्टर विशाल यादव