मावा नाटे मावा राज मिसाल बनीं ग्रामसभा पेसा एक्ट

Report By-इदरीश विरानी 

दामजीपुरा/आज दि.13/06/2023 को विशेष पेसा एक्ट ग्रामसभा बैठक में मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार में ग्राम पंचायत केकड़ियाकलाॅ के ग्राम हिड़ली में पेसा एक्ट के बारे में दीवार लेखन प्रचार प्रसार करके समितियां की जानकारी जल,जंगल,जमीन” का महत्व,मादक पदार्थों पर आदिवासी क्षेत्रों में निषेध समस्त ग्रामवासियों को इनकी जानकारी संदीप मंड़ावी (पेसा एक्ट ग्रामसभा मोबिलाइजर) के द्वारा बताया गया कि पंचायत में बिना ग्रामसभा का कोई भी निर्णय नहीं लिया जायेगा ग्रामसभा बैठाकर ही लिया जायेगा क्योंकि ना लोकसभा ना विधानसभा सभा सबसे बड़ी ग्रामसभा यह जानकारी जनजागृति एंव प्रेरित किया गया एंव सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, ग्रामसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं समस्त ग्रामवासियों और लाड़ली बहनों ने पेसा एक्ट ग्रामसभा में बढ़-चढ़कर भाग लिया संदीप मंड़ावी पेसा ग्रामसभा मोबिलाइजर ग्राम पंचायत केकड़ियाकला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!