अनियंत्रित होकर पोल से टकराया ट्रक बिजली बंद

Report By-इदरीश विरानी

शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर लेड़दा घाट के बिजली पोल से टकराया गया। घटना में बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं चिल्लौर, दामजीपुरा, गुरवा पिपरिया सेक्टर की बत्ती गुल हो गई। वैसे तो दामजीपुरा में बिजली गुल होना कोई नई बात नहीं है। जैसे बिजली बंद हुई तो लोगों को लगा कि कटौती की गई होगी। बिजली आ जाएगी पर जब पता चला कि पोल टूट गया है जिसके कारण बत्ती गुल और रात भर नहीं आएगी तो ग्रामीणों के दिल में एक बेचैनी सी होने लगी कारण गर्मी

है। इसके बाद लोगों ने बिजली आने की उम्मीद ही छोड़ दी। रात के समय तो लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए घरों के बाहर निकलकर रतजगा करते नजर आए। इधर ग्रामीणों का कहना था कि घटना की सूचना बिजली कंपनी को देने के बावजूद वे समय से घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। बिजली कंपनी के कर्मचयारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि लोगों को रात के समय दीए की रोशनी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!