Report By-इदरीश विरानी
दामजीपुरा बीजेपी जिला महामंत्री राहुल चौहान ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य कर मनाया। बैतूल बाजार से दादाधाम के लिए जा रहे भक्तों के जत्थे का चौहान ने स्वागत किया और उन्हें स्वल्पहार कराया। ज्ञात हो कि हर साल बैतूल बाजार से दादा धाम के लिए भक्तों का जत्था रवाना होता है और खंडवा में निशान चढ़ाने के बाद इस पदयात्रा का समापन किया जाता है। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से दामजीपुरा के समाज सेवी रितेश चौहान, सेम चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।